Pages

Thursday, September 29, 2011

मायावती की '' चिट्ठी पोलिटिक्स ''

मायावती की '' चिट्ठी पोलिटिक्स ''
अगर किसी राज्य की तरफ से केंद्र सरकार को भेजे जाने वाली चिट्ठियों की गिनती हो तो उसमें सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश का नाम होगा. मुख्यमंत्री मायावती भले ही अपने असल काम के इतर सैंडल और खाने पीने के लिए चर्चा में रही हों लेकिन वह लगभग अपने पदभार ग्रहण करने के समय से ही 'चिट्ठी पालिटिक्स' में खासी सक्रिय रही हैं. वह राज्य के लगभग हर कार्य के लिए केंद्र की जिम्मेदारी मानती हैं और सिर्फ चिट्ठी लिखकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती हैं. केंद्र पर इन चिट्ठियों का कुछ असर होता तो कभी नहीं दिखता लेकिन मायावती अपनी सरकार के लचर प्रदर्शन को बचाने के लिए इन चिट्ठियों का इस्तेमाल ज़रूर करती हैं. कहते हैं मुख्यमंत्री अच्छी लेखिका हैं शायद यही वजह है की वह चिट्ठी के मोर्चे पर राज्य को नयी दिशा दे रही हैं. मुख्यमंत्री अब तक जिन मुद्दों के लिए सरकार को चिट्ठियाँ लिख चुकी हैं उनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं-

प्रदेश को विशेष पैकेज देने की मांग
अयोध्या के लिए वृहद स्तर पर अर्धसैनिक बालों की मांग के सम्बन्ध में
स्वर्ण, मुसलमान सहित जाट आरक्षण की मांग
मोदी उपवास के दौरान पीएम को दनादन चिट्ठियाँ
बुंदेलखंड, पूर्वांचल राज्य बनाने के सम्बन्ध में मांग
किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने हेतु
दिनकरण महाभियोग मामले में पीएम को चिट्ठी

लेकिन इन सब के बावजूद मायावती को निराशा ही हाथ लगी. खतों की इस खता के बावजूद उनके चेहरे पर कोई शिकन का ना होना यह बताता है की यह महज उनकी वोट बैंक के लिए चिट्ठी पालिटिक्स ही है. मायावती जानती हैं की उन्होंने अपने इस कार्यकाल में कुछ विशेष नहीं किया है इसलिए वह आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इन दिनों तमाम अखबारों व चैनलों में विज्ञापन दिए पड़ी हैं, हाल ही में एक विज्ञापन को देखकर मैं दंग रह गया जिसमें ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली एफ1 कार रेस को मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों में गिनाया है. मुझे नहीं मालुम कि विज्ञापन में दिखाई गयी चमचमाती सडकें और फ्लाई ओवर कि तस्वीरों का 'जुगाड़' कहाँ से किया गया लेकिन ये तो ज़मीनी सच है ही कि ये तस्वीर फिलहाल प्रदेश में कहीं नहीं दिखती वो बात अलग है कि ये मायावती के आगामी ड्रीम प्रोजेक्ट हों, लेकिन अगर मायावती यूँ ही चिट्ठी राजनीति में मशगूल रहीं तो उनके सत्ता में वापसी कि संभावना बेहद कम है और उनके ये प्रोजेक्ट सिर्फ सपनों में ही आयेंगे.

1 comment:

  1. Thanks for this useful post.Nice post! all the images are so cute.online book Ticket through Redbus

    ReplyDelete