Pages

Wednesday, December 8, 2010

हवाई किराए में बढ़ोत्तरी, मनेगा नए साल का जश्न


नए वर्ष के आगमन में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, इसलिए 31 दिसम्बर की रात का जश्न मनाने के लिए अभी से लोग सैर-सपाटे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। राजधानी से ज्यादातर लोग मुम्बई, केरल, गोवा व कर्नाटक जाने के लिए बुकिंग करवा चुके हैं। लोगों का उत्साह भांप हवाई किराया में तीस से चालीस फीसदी की वृध्दि हो गई है, साथ ही ज्यादातर ट्रेनों में सीटें भर गई हैं। ट्रैवल एजेंसियाँ ग्राहकों के हिसाब से कई टूरिज्म पैकेज लाकर उन्हें आकर्षित कर रही हैं।

राजधानी रायपुर के बाशिंदे नए साल का जश् मनाने के लिए घरेलू पर्यटक केंद्रों में जाकर नववर्ष का स्वागत करने की तैयारी कर चुके हैं। समता कॉलोनी के राजेश सिन्हा इस बार अपने परिवार के साथ एक हफ्ते के लिए केरल जाने की बात करते हुए कहते हैं कि हमने जश् को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है, अब बस निकलने की देर है। विभिन्न शहरों के लिए हवाई किराए में भी वृध्दि हुई है। मुम्बई के लिए आम दिनों में हवाई किराया चार हजार रुपए तक रहता था, जो अब 5000 रु. से ऊपर निकल गया है। घड़ी चौक स्थित ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बताया कि उनके यहां से लोगों ने अधिकतर मुम्बई और गोवा के लिए बुकिंग कराई है, जबकि कुछ ने केरल, मनाली और हैदराबाद की भी टिकटें खरीदी हैं।

No comments:

Post a Comment